Report By: Ravindra pandey (Sonebhadra)
सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित बस पलट गई जिसमें लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। बस में कुल 65 लोग सवार थे । सभी तीर्थ यात्री बस्ती से रामेश्वरम के लिए जा रहे थे। बस बस्ती जिले से 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए निकली हुई थी। सोनभद्र के मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि बस के पलटने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां पर सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि एक मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं चिकित्सक का कहना है कि सभी का इलाज किया जा रहा है और यहां पर भर्ती लगभग दो दर्जन मरीजों में सभी की स्थिति स्टेबल है।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस देर रात पलट गई। बस बस्ती से रामेश्वरम के लिए जा रही थी कि अचानक मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई इस बस में कुल 65 लोकसभा थे जिन में लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए सभी घायलों को तत्काल पुलिस और प्रशासन के द्वारा एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। वहीं घायलों का कहना है कि अस्पताल में एडमिट किए जाने के बाद उचित उपचार नहीं मिल पाया है और वह डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में लाया गया जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है जबकि एक को गंभीर चोट देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है बाकी यहां सभी मरीजों की स्थिति नियंत्रण में है।
Farmer Protest: सरकार निकाले समाधान, वापस नहीं लौटेंगे किसान -राकेश टिकैत