बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) भी इंडस्ट्री में एक सिंगर के रूप में जाने जाते हैं। इन दिनों आदित्य नारायण अपनी एक हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं और ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। दरअसल आदित्य ने छत्तीसगढ़ में अपने लाइव कंसर्ट के दौरान एक फैन का मोबाइल छीन कर भीड़ में फेंक दिया था, यही नहीं आदित्य ने माइक से उसे फैन के हाथ पर प्रहार भी किया था। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद आदित्य नारायण को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने तोड़ी चुप्पी –
अब अपनी इस हरकत पर चुप्पी तोड़ते हुए आदित्य नारायण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आदित्य नारायण ने लाइव कंसर्ट के दौरान की गई अपनी हरकत को लेकर कहा है कि –“ईमानदारी से कहूं तो मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। मैं केवल ऊपर वाले के प्रति जवाब देह हूं। बस इतना ही कहना चाहूंगा।” अपनी हरकत पर इनकी इस प्रतिक्रिया ने फिर से इन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया।
सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। कुछ यूजर का कहना है कि आदित्य नारायण में किस बात का इतना घमंड है? वहीं कुछ लोग इनके पिता को निशाने पर लेकर लिख रहे हैं कि उदित जी ने अपनी बेटी को कुछ भी नहीं सिखाया है।
बिग बॉस 17 विनर मुन्नवर फारूखी ने भी कसा था तंज –
बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी ने भी आदित्य नारायण के इस हरकत पर अपने अंदाज में तंज कसा था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। दरअसल मुनव्वर ने उदित नारायण के गाने ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा को’ आदित्य नारायण के लिए कुछ इस प्रकार लिखा- “पापा कहते हैं बदनाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा कांड करेगा…आदित्य नारायण’। मुनव्वर फारूकी द्वारा आदित्य नारायण को की गई यह ट्रोलिंग काफी वायरल हुई।