Virat Kohli And Anushka Sharma : जाने माने क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। अभिनेत्री ने एक बेटे को जन्म दिया है। खुद विराट कोहली ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया है।
गौरतलब है अनुष्का शर्मा की प्रेगनेंसी की खबरें काफी दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी। हालांकि कपिल की तरफ से इस पर कोई भी ऑफिशियल प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। अब अचानक विराट कोहली ने अपने बेटे की जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर कर सबको हैरान कर दिया है।
Virat Kohli And Anushka Sharma Baby
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है। इसके साथ ही इस पोस्ट में क्रिकेटर ने अपने बेटे के नाम की भी घोषणा की है। विराट कोहली ने अपने बेटे का नाम ‘अकाय (Akaay)’ रखा है।
सोशल मीडिया पर अपने बेटे की जन्म की खुशखबरी शेयर करते हुए विराट ने लिखा है कि -” अपार खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ हम ये बताना चाहते हैं कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे और वामिका ने अपने भाई अकाय का इस दुनिया में स्वागत किया। अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत पल में हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आप सब से अनुरोध करना चाहते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।”
View this post on Instagram
Kiara Advani in Don 3 : डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी कियारा आडवाणी