Saturday, January 11, 2025
Google search engine
Homeबलिया की पहचान भृगु मंदिर पर कब्जे का प्रयास, मंदिर में चल...

बलिया की पहचान भृगु मंदिर पर कब्जे का प्रयास, मंदिर में चल रही नशेबाजी, CM से गुहार।

Report By: आदित्य कुमार वर्मा

बलिया उत्तरप्रदेश का एक ऐसा जिला है जिसकी पहचान भृगु मंदिर के नाम से होती रही है । जिले का ये भृगु मंदिर लाखों लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। पौराणिक और ऐतिहासिक इस मंदिर के पीछे कई रहस्यमयी कहानियां भी छिपी हैं।

बीते दिनों सूबे के परिवहन मंत्री दयंशंकर सिंह ने योगी आदित्यनाथ नाथ के सामने खुले मंच पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ कारीडोर की ही तर्ज पर बलिया में भृगु कारीडोर बनवाने का प्रस्ताव भी रखा था । लेकिन आज ये विवादों के घेरे में हैं। इस भृगु मंदिर के पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार मिश्र ने दबंगों के दबंगई से तंग आकर बीते दिनों अपने अध्यक्ष पद दे इस्तीफा तक दे दिया है।

पूर्व अध्यक्ष का आरोप है कि कुछ लोगों के द्वारा मंदिर की चार से पांच दुकानों पर कब्जा कर पिछले 3 साल से मंदिर की व्यवस्था को प्रभावित किया जा है तथा दिन प्रतिदिन इस पौराणिक धरोहर पर कब्जा किया जा रहा है। उनका कहना है कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री से की गई है। फिर भी अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही देखने को नही मिली है। पूर्व अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसमें कुछ लोगों के द्वारा मंदिर की चार से पांच दुकानों पर कब्जा कर पिछले 3 साल से मंदिर की व्यवस्था को प्रभावित करने का आरोप है।

भृगु मंदिर की व्यवस्था पर दबंगों की दबंगई:

जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार भृगु मंदिर को भृगु कॉरिडोर बनाने का दावा कर रही है, वही भृगु कॉरिडोर बनने से पहले कुछ दबंग, गुंडा और मनबढ़ लोगो के द्वारा दबंगई के बल पर भृगु मंदिर की व्यवस्था को न केवल प्रभावित किया जा रहा है, बल्कि मंदिर से जुड़ी लोगो की आस्था को तार-तार किया जा रहा है।

मंदिर कमेटी का आरोप है कि दबंगो द्वारा मंदिर परिसर में अवैध वसूली के साथ ही नशीली पदार्थों का सेवन भी किया जा रहा है। इसे लेकर शासन- प्रशासन को अनेको बार पत्र दिया गया। लेकिन कार्रवाई केवल कागजो पर सिमट कर रह जा रही है। क्षेत्र के जपलिंगंज प्रभारी द्वारा पूर्व में उच्चाधिकारियों को मामले में जांच रिपोर्ट भी लगाई गयी, जिसमे दबंगो की दबंगई को दर्शाया गया है। इसके बावजूद भी दबंग किस्म के लोगों का वर्चस्व कायम है। दरअसल पूरा मामला दबंगो के द्वारा मंदिर की चार दुकानों पर कब्जा कर पिछले 3 साल से मंदिर की व्यवस्था को प्रभावित किया गया।

Deoria: सदर कोतवाली में अवैध गांजा, शराब व स्मैक बिक्री के खिलाफ जनता का प्रदर्शन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments