Bade Miyan Chote Miyan Teaser: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो अलग-अलग जनरेशन के धमाकेदार एक्शन हीरो, एक साथ, एक फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की। इन दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां ‘की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। ये फिल्म अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज सिनेमाघर में रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म का धांसू टीजर आज रिलीज कर दिया गया है।
Bade Miyan Chote Miyan Teaser Out:
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फरवरी 2023 में अनाउंस की गई थी। ये फिल्म अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी है, और इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे।
आज अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक शानदार कैप्शन के साथ फिल्म का टीजर वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है कि -“दिल से सोल्डर, दिमाग से शैतान है हम, बच के रहना हमसे हिंदुस्तान है हम !”
फिल्म का टीजर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। अक्षय और टाइगर का फुल एक्शन अवतार लोगों को खूब भा रहा है। टीजर देखने के बाद अब फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
आप भी देखें Bade Miyan Chote Miyan का टीजर :
View this post on Instagram
श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचे फिल्मी सितारें, देखे कुछ झलक