Report By: आदित्य कुमार वर्मा
Ballia News: 22 फरवरी से यू पी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। जिसके तहत छात्र परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भी परीक्षा में धांधली रोकने के लिए अपनी कमर कस ली है ।
DIOS रमेश सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा के लिये विभाग ने तमाम इन्तजाम किये हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले मे कुल 177 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ साथ सहायक केंद्र व्यवस्थापक केन्द्रों की कमान संभालेंगे।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।नकल विहीन परीक्षा के लिये फ्लाईंग स्कवायड की तैनाती की गयी है।रात्रि मे भी फ्लाईंग स्कवायड भ्रमणशील रहेंगे। नकल विहीन परीक्षा को लेकर विभाग ने शासन के निर्देश पर कड़ी मानीटरिंग व्यवस्था लागू की है। बलिया मे 1 लाख 37 हजार 737 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल होंगे गड़बड़ी फ़ैलाने वालो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी लापरवाही और वसूली का मामला आया सामने