Saturday, January 11, 2025
Google search engine
Homeबलिया: तिलक से लौट रही दो जीप की पिकप से टक्कर,...

बलिया: तिलक से लौट रही दो जीप की पिकप से टक्कर, 2 मासूमों सहित 6 की मौत, 10 घायल, 4 रेफर ।

Report By:- आदित्य कुमार वर्मा

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के हल्दी-बैरिया बॉर्डर पर स्थित सुघर छपरा मोड पर एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही दो मार्शल जीप की टमाटर लदी एक पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई, घटना में दो मासूम सहित छह लोगों की मौत हो गई, तो वही 10 लोग घायल हो गए । जिनमें 4 गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है । वहीं शेष घायलों का बलिया के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

बलिया हिंदी न्यूज:

पुलिस के अनुसार जिले दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अनंत गुप्ता की लड़की का तिलक चढ़ाने लोग खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूम पुर गांव गए हुए थे । जहां से मंगलवार की भोर में दो मार्शल जीप में सवार होकर लौट रहे थे कि तभी बैरिया थाना क्षेत्र के हल्दी-बैरिया बॉर्डर पर स्थित सुघर छपरा मोड पर एक टमाटर लदी पिकअप से दोनों जीपों की टक्कर हो गई । जिसमें 1. अमित कुमार गुप्ता पुत्र अजय प्रताप गुप्ता उम्र लगभग 46 वर्ष निवासी भगवानपुर, 2. रणजीत शर्मा पुत्र वीरेन्द्र शर्मा उम्र लगभग 32 वर्ष, 3. यश गुप्ता पुत्र मुन्ना उम्र लगभग 09 वर्ष निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया, 4. राज गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता उम्र लगभग 11 वर्ष निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड जनपद बलिय, 5. राजेन्द्र गुप्ता पुत्र धनपत गुप्ता उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी भगवानपुर, 6. अज्ञात उम्र लगभग 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । तो वहीं 10 अन्य 1. बब्बन प्रसाद गौड़ पुत्र स्व0 बलेश्वर प्रसाद उम्र लगभग 35 वर्ष, 2. हजारी गुप्ता पुत्र लरपोचन गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष, 3. रमाशंकर गुप्ता पुत्र स्व0 त्रिलोकी गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष, 4. सोनू गुप्ता पुत्र सुभाष प्रसाद गुप्ता उम्र 31 वर्ष, 5. सतेन्द्र गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता उम्र लगभग 55 वर्ष, 6. पंकज गुप्ता पुत्र शैल कुमार गुप्ता उम्र लगभग 30 वर्ष, 7. छितेश्वर गुप्ता पुत्र रामजनम उम्र लगभग 30 वर्ष, 8. अमित पुत्र श्याम सुन्दर, 9. सीताराम पुत्र सुब्बा, 10. परशु राम घटना में घायल हो गए ।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चार घायलों बब्बन प्रसाद गौड़ लगभग 35 वर्ष, हजारी गुप्ता, 60 वर्ष, रमाशंकर गुप्ता लगभग 60 वर्ष, सोनू गुप्ता 31 वर्ष को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है । वहीं शेष घायलों का इलाज बलिया जनपद के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है । पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । अन्य आवश्यक कार्यवाही जारी है ।

Ballia News: यूपी बोर्ड नकल विहीन परीक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments