Report By:- आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में परीक्षार्थियों को प्रश्नों के उत्तर व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करने वाले STF द्वारा गिरफ्तार बलिया जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गांव निवासी नीरज यादव के पिता हरेराम यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान भड़कते हुए कहा है कि – “नीरज को फांसी की सजा हो जाये ऐसा बेटा मर जाये।” उन्होंने कहा कि- ‘ मैं गलत का सपोर्ट नही करूँगा। उसने नकल किया है, वह चूल्हा भांड में जाये।अब हम उनके गार्जियन नही है।हमारी सारी प्रतिष्ठा चली गई ।’
गौरतलब है कि पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में STF ने लखनऊ के कृष्णा नगर स्थित सिटी मॉडर्न एकेडमी स्कूल के परीक्षा केंद्र से दूसरी पाली में नकल करते गिरफ्तार किया था । STF की जांच में खुलासा हुआ था कि नीरज ने पुलिस भर्ती परीक्षा के सवालों के उत्तर व्हाट्सएप पर अभ्यर्थियों को भेजें थे ।
गिरफ्तार नीरज को स्थानीय लोग राहुल यादव के नाम भी जानते है। आरोपी नीरज यादव खुद पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी दिया है और वह पुलिस बनना चाहता था। वहीं मामले की जानकारी होने पर जब पत्रकार आरोपी नीरज के घर हल्दी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गांव पहुंचे तो ।आरोपी नीरज यादव के पिता हरेराम यादव पत्रकारों पर ही भड़क गए और कहा “उसे फांसी हो जाये, ऐसा बेटा मर जाये, अब मैं उसका गार्जियन नही हूं । नकल किया है भांड में जाये मैं गलत का सपोर्ट नही करूँगा । मेरी सारी प्रतिष्ठा चली गई ।” जिसका एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया । नीरज यादव के तीन भाई और एक बहन है ।
वहीं पूरे मामले में बलिया SP देवरंजन वर्मा ने बताया कि आरोपी नीरज यादव को STF ने गिरफ्तार किया है । वह एक फ्रॉड किस्म का व्यक्ति है और लोगो को मर्चेंट नेवी का जवान बताता है । पुलिस परीक्षा नकल मामले मे जेल में बंद आरोपियों से भी पुलिस जेल में जाकर पूछताछ करगी ।
UP News : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पर मायावती का योगी सरकार पर हमला