Report By: Shailendra Kumar (Basti)
Basti News: ढाई महीने की बच्ची को मां ने गला रेतकर मार डालने का प्रयास किया। घर में सो रहे पिता को इसकी भनक तक नहीं लगी। पिता का कहना है कि भूत प्रेतों से मेरी पत्नी घिरी रहती है। बाला जी के दर्शन के बाद हम लोगों को लगा की ठीक हो गई, लेकिन अभी भी भूत मेरी पत्नी के शरीर में एक्टिव है, और पत्नी की शरीर में एक्टिव भूत प्रेत ने ही बच्ची की जान लेने की कोशिश की। आनन फानन में पिता घायल बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों की सूझबूझ से घायल बच्ची की जान बच गई और फिलहाल बच्ची अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मां ने काटा बेटी का गला, पिता ने बताया इस भूत प्रेत का साया:
वैज्ञानिक युग में भी लोग अगर भूत प्रेत के चक्कर लगा रहे हैं तो सोचिए आज देश में अज्ञानता की कितनी कमी होगी। जहां देश आधुनिक तकनीकियों को लेकर विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। असाध्य रोगों को धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ठीक कर कर दे रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग धरती के भगवान पर भरोसा न कर भूत प्रेतों के चक्कर में पड़ कर खुद ही आफत मोल लेने को तैयार है।
Basti News In hindi
दरअसल पूरा मामला बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुर दुबुली का है। जहां एक मां ने अपनी ढाई महीने की बच्ची की गला रेत कर मार डालने की कोशिश की। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर पति जगा तो देखा कि बच्ची का गला रेता हुआ था। घायल बच्ची की हालत देख पिता के होश उड़ गए और आनन फानन में जिला अस्पताल बस्ती के लिए निकल पड़ा। बच्ची को देख डॉक्टरों के भी होश उड़ गए। हालांकि डॉक्टरों ने सूझबूझ से बच्ची की जान बचा ली है।
क्या है बच्ची के पिता का कहना ?
बच्ची के पिता महेंद्र कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी मेंटली डिस्टर्ब है। उसके शरीर पर किसी आत्मा का साया है। पत्नी को दिखाने के लिए बालाजी ले गए थे। झाड़ फूक कराने पर ठीक हो जाती थी, लेकिन जब मेरी बच्ची पैदा हुई उसके बाद आत्मा फिर से एक्टिव हो गई है। जिस दिन बच्ची पैदा हुई उसी दिन उसे लेकर भागने लगी। मैं बिस्तर पर लेटा हुआ था तब सब ठीक था। लेकिन कुछ देर बाद बच्ची रोने लगी। वह उसे चुप करने के लिए दूसरे कमरे में लेकर चली गई। जैसे ही एकांत में लेकर गई वैसे ही उसके ऊपर जो साया था वह आत्मा एक्टिव हो गया और बच्ची का गला रेत दिया। तब हमें पता चला। कप्तानगंज थाना एसओ से बात की गई तो उन्होंने बताया की हमे इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
डॉक्टरों का बयान आया सामने –
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मयंक पाण्डे ने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे एक बच्ची अस्पताल में लाई गई जिसका गला पूरा कटा हुआ था। अंदर सासनली तक चला गया था हम सभी ने तुरंत उसके गले में टांका लगा कर उसका इलाज किया। अब बच्ची ठीक है सांस ले रही है। उस बच्ची के पिता लेकर आये थे। हमने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।
हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा समेत दो नक्सलियों को उम्रकैद की सजा।