Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeखेलCricket news: राजकोट टेस्ट मे काली पट्टी बांधकर उतरे टीम इंडिया के...

Cricket news: राजकोट टेस्ट मे काली पट्टी बांधकर उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी, जानिए क्या है वजय

IND vs ENG: भारत और इग्लैड़ के बिच तीसरे टेस्ट मैच मे अब तक तो, पहली पारी में 445 रन का दमदार स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय टीम गेंदबाजी के दौरान बैकफुट पर आ गई. इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने धुआंधार बैटिंग करते हुए एक शानदार शतक जड़ दिया. उनके शतक के दम पर दूसरे दिन इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट खोकर तेजी से 202 रन बना लिए थे. वही इसी बिच टीम इंडिया पर एक और आफत टूट पड़ी क्योंकि, स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक फैमिली एमरजेंसी के कारण टीम से नाम वापस ले लिया. वह परिवार के पास चेन्नई चले गए. ऐसे में टीम इंडिया को अब इस मैच में सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड रहा है.

हाथों पर थी काली पट्टी बांधकर
राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ी हाथों पर काली पट्टी बांधकर उतरते दिखे. इसकी जानकारी BCCI ने दी. वही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पूर्व भारतीय कप्तान और देश के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी बांधी, जिनका मंगलवार 13 फरवरी को निधन हो गया था. दत्ताजीराव 95 साल के थे. इससे पहले BCCI और टीम इंडिया मैनेजमेंट की आलोचना हुई थी कि, उन्होंने दत्ताजीराव के निधन के बाद काली पट्टी क्यों नहीं बांधी, जबकि मैच गुरुवार से शुरू हुआ था. अब BCCI ने अपनी गलती सुधारी है.

Ind vs Eng Cricket news

दत्ताजीराव गायकवाड़ पिछले काफी वक्त से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे. वही फिर मंगलवार को बड़ौदा अस्पताल में 95 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. अपने निधन के वक्त दत्ताजीराव गायकवाड़ भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर थे. उनके निधन के बाद जब टीम इंडिया राजकोट टेस्ट में उतरी, तो खिलाड़ियों के हाथों में काली पट्टी नहीं बंधी थी जैसा कि अक्सर किसी पूर्व क्रिकेटर के निधन पर होता है. ऐसे में इस पर सोशल मीडिया में सवाल उठे थे. फिर BCCI ने अपनी गलती को सुधारा और तीसरे दिन फील्डिंग के लिए उतरी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने काले रंग का आर्मबैंड बांधा हुआ था.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments