Report By: आदित्य कुमार वर्मा
बलिया: केन्द्र की मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कामों में अनियमितता के कारण सड़कों को नुकसान पहुंच रहा है। जिसके तहत लोक निर्माण विभाग गंभीर मुद्रा में नजर आ रहा है। समस्या जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइनों के लिये सडकों की खुदाई से जुड़ी है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरूण कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कार्यदाई संस्था द्वारा पाईप लाईन बिछाने के लिये सड़कों की बेतरतीब खुदाई से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । सड़के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही है। जिसके तहत इस काम मे लगी कार्यदायी संस्था कार्य के मानकों को लेकर लापरवाह बनी हुई है । उन्होंने आरोप लगाया है कि बगैर मानकों के जेसीबी के जरिये सड़कों की खुदाई से सड़के़ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही है और लोगों को आवागमन मे भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है । इस मुद्दे को लेकर पीडब्लूडी गम्भीर है और मामले को लेकर डीएम को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद डीएम ने इस मसले को लेकर मीटिंग की,और कार्यदायी संस्था को मानक के अनुरुप काम करने के निर्देश दिये है । साथ ही कार्य मे सड़कों की कम से कम क्षति होने की भी हिदायत दी गई है।
Loksabha Election 2024 : ललितेश पति त्रिपाठी ने जताई मिर्जापुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा