Report By–Ajresh kumar/Deoria
Deoria News: देवरिया जिले के लार में एक महिला का शव मिलने के बाद मचा हडकंप। देखते ही देखते इलाके में इकठ्ठा हुई भीड़। दरअसल एक ही हफ्ते में ये दूसरी बार है जब जिले के आस पास के इलाके में ही किसी की हत्या कर दी गई है।
इसके पूर्व चनुकी पुल के समीप से पुलिस ने भाटपार थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के शव को बरामद किया था। आज सोमवार को लार थाना क्षेत्र के चुरिया की सीमा में गेहूं के खेत में प्राइमरी स्कूल के पीछे एक महिला की हत्या कर फेंकी गई शव बरामद हुई है। महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Deoria News in Hindi:
सुबह शव मिलने के बाद इलाके में मचा हड़कंप –
सुबह लगभग 9 बजे गेंहू के खेत में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की शिनाख्त कराने का पुलिस ने प्रयास कर रही है। महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी हैं।
गहरे हरे रंग की बूटेदार साड़ी पहनी लगभग 35 वर्ष की महिला के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसे किसी दूसरी जगह हत्या करके पीले रंग के प्लास्टिक में बांधकर खेत में फेंक दिया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर मेहरौना पुलिस स्टाफ मौके पर तुरंत पहुंच कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। अब देखने वाली बात है कि लगातार देवरिया जनपद में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों को कब तक गिरफ्तार किया जा सकेगा।