Report By: यश द्विवेदी
Fatehpur News: अग्निवीर योजना तहत सेना में भर्ती हुए जवान की बीमारी की वजह से हुई मौत। इलाज के लिए कमांड हॉस्पिटल महाराष्ट्र में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। फतेहपुर जिले के रहने वाले अग्निवीर जवान के पार्थिव शरीर को जब उसके गांव लाया गया, तो कोहराम मच गया।
Fatehpur News in Hindi:
बता दें उत्तर प्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के मलवां वाला खंड के अंतर्गत के अंतर्गत आने वाले गांव महमूदपुर निवासी चंद्रजीत सिंह उर्फ झल्लू यादव के बड़े बेटे आशीष का फरवरी 2023 में अग्नि वीर योजना के तहत सेना में चयन हुआ था।
आशीष की तैनाती इस समय देवलाली नासिक में थी। आशीष के पिता चंद्रजीत सिंह को फोन द्वारा सूचना मिली कि उनके बेटे को तेज बुखार हुआ है। सूचना मिलते ही माता-पिता ट्रेन द्वारा ड्यूटी स्थल पहुंचे। आशीष का इलाज कमांड हॉस्पिटल महाराष्ट्र में हो रहा था। इलाज के दौरान ही 4 फरवरी 2024 को उसकी मृत्यु हो गई। घरवालों को दोपहर 1:30 पर फोन द्वारा आशीष के निधन की दुखद सूचना दी गई। आशीष की मौत की खबर सामने आते ही पूरे परिवार के साथ-साथ गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
अग्निवीर जवान आशीष के कंधे पर थी पूरे परिवार की जिम्मेदारी :
अग्निवीर जवान आशीष एक बेहद गरीब परिवार से संबंध रखते थे। घर में मां बाप के अलावा छोटी बहन संध्या (16) , छोटा भाई सौरभ (11) है। परिवार के अत्यन्त गरीब होने के कारण परिवार की सारी जिम्मेदारी आशीष की थी।
ग्रामीणों ने बताया बीती 4 तारीख को घरवालों को फोन पर दोपहर 01 बजकर 30 मिनट पर निधन की दुखद सूचना मिली। घटना की सूचना पर पूरे गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया सोमवार को दोपहर लगभग 11:30 पर शव एंबुलेंस के माध्यम से घर पहुंचा। जबकि माता पिता ट्रेन द्वारा वापस आए। सैनिक का अन्तिम संस्कार आज सुबह 11 बजे, सेना के जवानों के बीच तथा तमाम संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में हुआ।
‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ पोस्टर के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार