Saturday, January 11, 2025
Google search engine
Homeजूता फटने पर वकील ने दुकानदार को भेजा नोटिस, साले की शादी...

जूता फटने पर वकील ने दुकानदार को भेजा नोटिस, साले की शादी में शामिल न हो पाने की वजह से हुआ नाराज

Fatehpur News: यूपी के फ़तेहपुर जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां जूते फटने पर अधिवक्ता ने अपने साथी अधिवक्ता के माध्यम से ब्रांडेड शोरूम मालिक को नोटिस भेजा है।

पीड़ित अधिवक्ता की माने तो उसने 21 नवंबर को बाटा कंपनी का जूता 1200 रुपये में खरीदा और वह जूता 10 दिनों में फट गया। शोरूम मालिक को जूता बदलने के लिए कहा तो शोरूम मालिक गारंटी देने के बाद मुकर गया। इस वजह से अधिवक्ता की हालत खराब हो गई और वह हॉस्पिटल पहुंच गया।

19 जनवरी को अधिवक्ता के साले की शादी थी, जिसमे वो शामिल नही हो पाया। साले की शादी में शामिल न हो पाने पर क्रोधित अधिवक्ता ने अपने साथी अधिवक्ता के जरिए शोरूम मालिक को नोटिस भेज भेजा है

Fatehpur News in Hindi:

वकील ने नोटिस में लिखी ये बात:

साले की शादी में शामिल न हो पाने पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए अधिवक्ता ने शोरूम मालिक को जोशोरूम मालिक को जो नोटिस भेजा है उसमे उसने जूते की रकम सहित बीमारी में खर्च हुए पैसे का भुगतान किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही अधिवक्ता ने अपनी मांग पूरी न होने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कोर्ट के माध्यम से पैसे वसूले जाने का भी जिक्र किया है।

ये पूरा मामला फतेहपुर जिले के कलक्टरगंज मोहल्ले के रहने वाले ज्ञानेंद्र भान त्रिपाठी से जुड़ा हुआ है। ये पेशे से एक वकील हैं। इन्होंने 21 नवंबर 2023 को सिविल लाइन स्थित बाटा कंपनी के शोरूम से 1200 रुपये का ब्रांडेड जूता खरीदा, जूता 10 दिनों में फट गया जिसको लेकर शोरूम मालिक के पास जाकर जूता की गारंटी स्लिप दिखाकर वापस किये जाने को कहा। लेकिन ब्रांडेड की आड़ में नकली जूता होने पर उसे नही बदला गया, जिससे अधिवक्ता की हालत खराब हो गई थी।

UP News; मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह मे पैसों का बंटवारा, दुल्हा नही फिर भी वधुओं के गले में पड गया वरमाला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments