No Entry 2 : साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘नो एंट्री’ एक सुपर डुपर हिट कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब लगभग 20 साल पूरे होने के बाद फिल्म के निर्माता इस फिल्म का सीक्वल लाने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की माने तो ‘No Entry 2’ की तैयारी शुरू हो गई है और फिल्म की शूटिंग दिसंबर महीने से शुरू हो सकती है।
No Entry 2 दिखेगी नई तिकड़ी :
जैसा कि आप सभी जानते हैं अनिल कपूर सलमान खान और फरदीन खान की फिल्म ‘नो एंट्री’ साल 2005 की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म थी जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया और यह फिल्म टेलीविजन पर रिपीट टेलीकास्ट पर दिखाई जाने वाली एक बड़ी फिल्म बन गई। दर्शकों के डिमांड पर फिल्म निर्माता व निर्देशक बोनी कपूर एवं जी स्टूडियो फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए तैयार है। वही जाने-माने फिल्म निर्देशक अनीस बज़्मी ‘No Entry 2’ में बतौर लेखक और निर्देशक काम करने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो ‘नो एंट्री 2’ में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान की जगह एक नई तिगड़ी देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि ‘नो एंट्री 2’ के लिए वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ को मुख्य किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया गया है। खबर सामने आ रही है कि ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग दिसंबर 2024 तक शुरू हो जाएगी। और साल 2025 में यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो सकती है।