Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeखेलIPL 2024 मे ऋषभ पंत हो सकते है इम्पैक्ट प्लेयर कोच पोंटिंग...

IPL 2024 मे ऋषभ पंत हो सकते है इम्पैक्ट प्लेयर कोच पोंटिंग बोले अभी करना होगा इंतजार

IPL 2024: IPL के शुरू होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय बचा है. वही इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत की वापसी होगी. वही कोच रिकी पोंटिंग ने कहा की इस आईपीएल के दौरान अगर वे कप्तानी या विकेटकीपिंग करने में असमर्थ रहते है. तो उनसे विकेटकीपिंग और कप्तानी नहीं कराई जाएगी. लेकिन कोच पोंटिंग ने यह भी कहा की उन्हे ऋषभ पंत पर वह उनके खेल पर पुरा भरोसा है

IPL; Indian Premier League NEWS

कोच ने कहा ऋषभ को पूरा भरोसा है कि, वह मैच खेलने के लिए फिट होंगे. वह टीम में किस क्षमता में रहेंगे इसे लेकर हम अभी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है. आपने सोशल-मीडिया पर उनसे जुड़ी चीजें देखी होगी. वह सक्रिय हैं और अच्छी तरह से चल-दौड़ रहे हैं. आईपीएल शुरू होने में सिर्फ कुछ समय बचे हैं. वह उनका खेल इस सीजन मे कैसा रहेगा वह मैच मे ही देखने को मिलेगा.

इम्पैक्ट प्लेयर रहे हैं पंत
कोच पोंटिंग ने कहा हमें बस यही उम्मीद हैं कि पंत खेलने के लिए उपलब्ध रहे. हो सकता है कि वे सभी मैच ना खेले लेकिन अगर वे 14 लीग मैचों में से 10 मैच भी खेलते हैं तो, वह एक इम्पैक्ट ला सकते है जो यह टीम के लिए बोनस की तरह होगा. वही अगर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग में सक्षम नहीं रहे, तो उन्हें बल्लेबाज के रूप में मौका मिल सकता है. जो टीम के लिए काफी फायदे मंद साबित हो सकता है. या फिर उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भी शामिल किया जा सकता है.

पंत ने की काफी मेहनत
पोंटिंग ने कहा की मुझे पता है अगर अभी मैं उनसे खेलने के बारे में पूछा तो वे हां कहेंगे वह विकेटकीपिंग करने के लिए भी तैयार हो जाएंगे. हालांकि, हम और इस मामले में इंतजार करना होगा. इसमे कोइ सक नही है की वह कमाल के खिलाडी है साथ ही हमारे कप्तान भी हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में उनके ना रहने पर हमें उनकी कमी बहुत खली थी. अगर आप देखें, तो पिछले कई महीनों में उन्होंने काफी मेहनत की है. साथ ही प्रैक्टिस मे भी रहे है..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments