Saturday, January 11, 2025
Google search engine
Homeब्लड बैंक के कालाबाजारी को लेकर डीआईजी को दिया गया पत्रक

ब्लड बैंक के कालाबाजारी को लेकर डीआईजी को दिया गया पत्रक

Report By: बृजेंद्र दुबे (Mirzapur)

मिर्जापुर जनपद में पत्रकार द्वारा ब्लड बैंक के कालाबाजारी को लेकर खबर बनाने वाले यूट्यूबर पर 10 फरवरी को हुए एफआईआर को लेकर जनपद के सभी पत्रकारों ने एक जुटता दिखाते हुए डीआईजी से मिलकर इस मामले की जानकारी देकर एक पत्रक दिया। पत्रकारों ने मांग किया कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच हो और जो दोषी हैं उनको ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

मिर्जापुर में जितने निजी चिकित्सालय हैं, उनका जो ब्लड बैंक है, वहां गरीब जनता का शोषण जबरदस्त हो रहा है। फ्री का खून आम पब्लिक से दान में लेते है। ब्लड बैंक में उसी खून की कीमत 15 से 20 हजार रुपए देनी पड़ती है। इस तरह का मामला जनपद में भी सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर सूरज दुबे ने उसका वीडियो बनाया था।

सूरज दुबे ने पत्र लिखकर सीएमओ को कार्रवाई के लिए दिया था। जिसमे सीएमओ और शहर कोतवाल को प्रार्थना पत्र के जरिए बताया गया कि इस तरह का मामला जनपद के निजी चिकित्सालय में चल रहा है लेकिन सीएमओ की तरफ से उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया । उल्टा पत्रकार (सूरज दुबे) के ऊपर ही IPC की धारा 384, 500, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। जिसके बाद पत्रकारों में आक्रोश फैल गया।

पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल डीआईजी से मिलकर एक पत्रक सौंपा, जिसमे उन्होंने मांग किया कि ,” सबसे पहले शहर कोतवाल को हटाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच क्षेत्राधिकारी रैंक के अफसर से करवाई जाए। जिससे पूरा प्रकरण दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। जो लोग इस मामले में दोषी हैं, और ब्लड का कालाबाजारी कर रहे हैं। उनके ऊपर कारवाई किया जाए। सबसे हैरत की बात यह सामने आई, जब शहर कोतवाल को यह मालूम चला की पत्रकार डीआईजी से मिलेंगे, तो किस्तों में दोनो यूट्यूबरों के खिलाफ धारा भी बढ़ाई गई है।

मिर्जापुर : स्कूल गई सीआरपीएफ के मासूम बेटी को जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने नोच नोच कर किया घायल 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments