Monday, August 4, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयLoksabha Election 2024 : ललितेश पति त्रिपाठी ने जताई  मिर्जापुर संसदीय सीट...

Loksabha Election 2024 : ललितेश पति त्रिपाठी ने जताई  मिर्जापुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा

Loksabha Election 2024 :समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने मुलाक़ात कर मिर्जापुर जनपद में सियासी सरगर्मियों को बढ़ा दिया है. ललितेश पति त्रिपाठी ने लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव से बुधवार को मुलाकात करने के बाद गुरुवार को मिर्जापुर जनपद पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा मिर्जापुर मेरा घर है यही का मैं मतदाता हूं यहां तो मुझे आना ही है. लखनऊ में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है अभी हमारी सीट की बात नहीं हुई है जब हम मिले थे, तब कांग्रेस का गठबंधन तय नहीं हुआ था, अखिलेश यादव जी से जो बात हुई है उन्होंने यह स्पष्ट कहा है पहले कांग्रेस बड़ी पार्टी है पहले उनको सीट दे देता हूं इसके बाद जो अन्य सहयोगी दल है उनके साथ बैठकर सीट पर चर्चा करेंगे तब तय होगा हम कहाँ से चुनाव लडेंगे।

Loksabha Election 2024 :

मड़िहान से रह चुके है विधायक

ललितेश पति त्रिपाठी मिर्जापुर के मड़िहान से 2012 में विधायक रह चुके हैं. 2014 में लोकसभा के प्रत्याशी भी कांग्रेस से बनाये गए थे.संभावना है इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मिर्जापुर जनपद से हो सकते हैं इस सवाल को लेकर कहा जिले के जनता का हम पर प्रेम हमेशा रहा है, उनकी इच्छा है हमारी भी इच्छा है यहां से चुनाव लड़ने की. 2024 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है यह सब समझ रहे हैं. 2024 में कैसे देश में हम लोग बदलाव लाएं कैसे देश की दिशा बदली जाए,उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का ज्यादा से ज्यादा सांसद जीते यही लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.गठबंधन जहा से चुनाव लड़ाएंगा वहीं से लड़ेंगे.

केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना

मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर ललितेश पति त्रिपाठी हमला बोलते हुए कहा कि 10 साल से प्रतिनिधित्व कर रही हैं.दूसरी बार केंद्र में मंत्री बनी है .अगर मिर्जापुर की जिले के लोगों से पूछा जाए अनुप्रिया पटेल जी का मंत्रालय कौन सा है हो सकता है 80 प्रतिशत लोग उनका मंत्रालय न बता पाए क्योंकि इस जिले में अपने मंत्रालय से कम से कम से काम कराया है, हमारे लिए हर चुनाव चुनौती होती है लड़ाई है भिडेंगे यह ऊपर वाला तय करता है कौन आगे बढ़ेगा कौन स्थिर रहेगा.

पूर्व सीएम, रेल मंत्री कमलापति त्रिपाठी के चौथी पीढ़ी ललितेश पति त्रिपाठी है जो औरंगाबाद हाउस में रहा करते है.एक समय था जब यहां पर यूपी, बिहार और दिल्ली तक के नेताओं का जमावड़ा होता था. कांग्रेस में रहे ललितेश पति अब टीएमसी में शामिल हैं, यूपी में कांग्रेस और सपा में अलायंस हो गया है ऐसे में अब देखना होगा टीएमसी को यूपी में कितनी सीटे सपा देगी और ललितेश पति त्रिपाठी कहां से चुनाव लड़ेंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments