Saturday, January 11, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयLucknow News : KGMU के ट्रामा सेंटर में शुरु के 24...

Lucknow News : KGMU के ट्रामा सेंटर में शुरु के 24 घण्टे होगा मुफ्त इलाज

Lucknow News : अब 24 घंटे तक बिना किसी शुल्क के इलाज मिलेगा। लखनऊ के चौक इलाके में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रामा सेंटर में मरीजों के लिए पहले यह सुविधा अप्रैल में शुरु होनी थी। लेकिन मरीजों को यह सुविधा अब और जल्दी मिलने के आसार हैं। क्योंकि योगी सरकार की मंशा है कि ट्रामा सेंटर में जो तीमारदार उपचार कराने के लिए आते हैं उन सभी मरीजों को इलाज मिल सके। वहीं खास बात ये है कि प्रदेश सरकार ने इस साल के सालाना बजट में गैर वेतन मद में 350 करोड़ रुपये का अनुदान केजीएमयू के लिए दिया है।

Lucknow News :

केजीएमयू की तरफ से ट्रामा सेंटर में यह सुविधा जल्द शुरु करने के लिए गाइडलाइन तैयार की जा रही है। केजीएमयू ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए आ रहे मरीजों को शुरु के 24 घंटे तक निशुल्क इलाज देने के लिए गाइडलाइन बनाई जा रही है। इस व्यवस्था को जल्द ही लागू कराया जाएगा। इसमें निशुल्क इलाज संबंधी नियम शामिल किए जाएंगे। अब इस व्यवस्था को शुरु करने के लिए अप्रैल तक इंतजार नहीं किया जाएगा। जैसे ही नोटिफिकेशन हो जाएगा। ट्रामा सेंटर में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। हालांकि, केजीएमयू में अभी सिर्फ गरीब वर्ग और आयुष्मान कार्ड धारकों को ही निशुल्क इलाज मिलता है।

बता दें कि इससे पहले लखनऊ के दो अन्य बड़े संस्थानों में भी यह व्यवस्था लागू है। एसजीपीजीआई और राम मनोहर लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में इलाज कराने आने वाले मरीजों को पहले से ही शुरु के 24 घंटे निशुल्क इलाज मिलता है। केजीएमयू में लागू होने के बाद यह व्यवस्था शहर के कुल तीन बड़े संस्थानों में लागू हो जाएगी। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में आ रहे मरीजों को ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही मरीजों को इधर-उधर की भागदौड़ से भी राहत मिलेगी। इस व्यवस्था के शुरू हो जाने से किसी भी मरीज का उपचार पैसे की कमी की वजह से नहीं रुकेगा।

बलिया की पहचान भृगु मंदिर पर कब्जे का प्रयास, मंदिर में चल रही नशेबाजी, CM से गुहार।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments