Mamta Banerjee : इस समय पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि बुधवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह सड़क हादसा कोहरे के कारण हुआ। इस दुर्घटना में ममता बनर्जी के सिर में चोट आई है और वह घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Mamta Banerjee :
जानकारी के अनुसार, बुधवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी वर्धमान जनपद से सरकारी कार में सवार होकर कोलकाता वापस लौट रही थी। इसी दौरान धुंध की वजह से कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लगी। बताया जा रहा है कि ममता के काफिले में एक अन्य कार के आने से ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाने पड़े, जिस कारण उनके सिर में चोट लगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्धमान जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेने गईं थीं। पहले उन्हें हेलीकॉप्टर से वापस आना था, लेकिन मौसम खराब होने और बारिश आने के कारण उन्हें सड़क मार्ग से वापस कोलकाता लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और चिकित्सक उनकी देख रेख कर रहे हैं।