Report By: बृजेंद्र दुबे (मिर्जापुर) (पीआरडी जवानों की समस्या)
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पीआरडी जवानों ने ड्यूटी बढ़ाए जाने की मांग को लेकर जवानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। पीआरडी जवानों का कहना है कि 480 जवानों में से केवल 270 जवानों को ही साल में 8 महीने ड्यूटी मिलती है, शेष जवानों को कोई ड्यूटी नहीं मिलती, जिसके कारण महंगाई में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है । ऋण लेकर परिवार का भरण पोषण करना पड़ता है। जगह रिक्त होने पर भी ड्यूटी नहीं लगाई जाती ।
जानिए पीआरडी जवानों की समस्या
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जिला मुख्यालय पर ड्यूटी मांग को लेकर पहुंचे पीआरडी के जवानों ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। पीआरडी जवानों का कहना है कि महंगाई में बिना ड्यूटी के परिवार का भरण पोषण करना काफी मुश्किल हो रहा है। जिले में कुल 480 पीआरडी जवान है पर केवल 270 जवानों को ही ड्यूटी मिलती है। लगभग 200 जवानों की ड्यूटी नहीं लग पाती है जिसके कारण उनको अपने परिवार का भरम पोषण करना मुश्किल हो रहा है। अक्टूबर माह में जिलाधिकारी महोदय ने विंध्य कॉरिडोर में ड्यूटी लगाने की बात कही थी पर लगा नहीं । जिनका जुगाड़ होता है उनकी लगातार ड्यूटी लगती है, और शेष लोग बिना ड्यूटी के ही रह जाते हैं।
पीआरडी जवानों का कहना है कि लगातार अधिकारियों से ड्यूटी लगाने की मांग कर रहे हैं । इस कार्य की जगह कोई दूसरा कार्य भी नहीं है जिसे करके परिवार का भरण पोषण हो सके । जिस जवान की अधिकारियों से जान पहचान होती है उनकी ड्यूटी लगातार लगती रहती है। जिलाधिकारी से ड्यूटी की गुहार लगाते हुए मांगपत्र दिए हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी मांग पर गंभीरता से विचार किया जायेगा।
मिर्जापुर: करोड़ों के मकान पर पत्नी ने किया कब्जा पति को निकाला बाहर, पति ने चलाया जागरूकता अभियान