Monday, August 4, 2025
Google search engine
Homeमिर्जापुर : स्कूल गई सीआरपीएफ के मासूम बेटी को जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने...

मिर्जापुर : स्कूल गई सीआरपीएफ के मासूम बेटी को जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने नोच नोच कर किया घायल 

Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के प्रबंधक को कुत्ता पालना भारी पड़ गया। स्कूल गई पांच वर्षीय मासूम बच्ची को जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने निशाना बना लिया। पूरा मामला जिगना थाना क्षेत्र के एमटीएस स्कूल लालापुर का मामला हैं। गुरुवार स्कूल गई मासूम समीक्षा जब स्कूल से निकलते समय प्रबंधक का पैर छूने गई तो मौजूद जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने हमला बोल दिया। कुत्ते ने जगह-जगह मासूम बच्ची को काट लिया किसी तरह से प्रबंधक ने कुत्ते को बच्ची से अलग किया। घायल बच्ची को आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल बच्ची का हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल बच्ची का इलाज कराकर परिजन घर लेकर चले गए। परिजन प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Mirzapur News in Hindi:

बताया जा रहा है जिगना थाना क्षेत्र के नगवासी गांव के रहने वाले वरुण कुमार शुक्ल की भतीजी समीक्षा शुक्ला पांच वर्ष की हैं। कक्षा एक में पढ़ती है। छात्रा समीक्षा के पिता अनूप कुमार शुक्ला सीआरपीएफ के जवान है जो जम्मू कश्मीर में तैनात है। हर दिन की तरह 8 फरवरी को भी समीक्षा स्कूल गई थी। परीक्षा देने के बाद घर लौटने से पहले प्रबंधक का पैर छूने गई तो जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने हमला बोल दिया। अब घायल भतीजी को लेकर वरुण कुमार शुक्ला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कहा जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने बच्ची को काटा है। स्कूल में चार कुत्ते पाले गए है। पालने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। वही जिगना थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश पांडेय ने बताया कि घायल बच्ची के परिजनों ने तीन लोगो के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मिर्जापुर: क्राइम ब्रांच की टीम बनकर फिरौती मांगने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,राजस्थान से शादी करने आए युवक से मांगी जा रही थी फिरौती

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments