Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeMirzapur: पानी संग गिरा ओला, बदला मौसम का रुख

Mirzapur: पानी संग गिरा ओला, बदला मौसम का रुख

मिर्जापुर (Mirzapur) जिले के तमाम इलाकों में गरज चमक के साथ पानी के साथ ओलावृष्टि हुई। भोर में तेज हवाओं के साथ पहुंचे बादल जमकर बरसे। रुक रुक कर वर्षा का क्रम जारी है। ठण्ड के बीच वर्षा होते ही लोग भीगनें से बचते नजर आये । वर्षा के चलते आवागमन अस्त व्यस्त रहा। सड़को पर आवाजाही आम दिनों की अपेक्षा कम रही।

जनपद के लालगंज, चुनार, राजगढ़, छानबे, विंध्याचल नारायणपुर समेत विभिन्न इलाकों में भोर से ही बादलों के उमड़ घुमड़ कर बरसने का क्रम शुरू हुआ वह अनवरत जारी है । वर्षा के कारण लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। अचानक ओला के साथ जल की वृष्टि होने से लोग बचते नजर आए । सड़कों पर पानी बरसने के साथ ही सन्नाटा पसर गया। लोगों में खुद को भीगने से बचाने की ज्यादा चिंता रही ।

आम दिनों में देखा जाता है कि लोग बरसात के दौरान बरसते हुए पानी का आनंद लेते हैं। लेकिन माघ महीने में अलग ही नजरा दिखाई पड़ा। लोग ठंड में जलवृष्टि से बचते नजर आए। बारिश के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा । आम दिनों की तरह आवाजाही नहीं रहने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

बे मौसम की बरसात से किसने की फसलों क्षति होने की प्रबल संभावना से किसानों में चिंता व्याप्त है। प्रमोद सिंह का कहना है कि ठंड के चलते दलहन की फसलों पर बुरा असर पड़ेगा। फसलों को पाल करने का डर है । इसके अलावा जो फसल काट कर खेत या खलिहान में पड़ा है। उनके खराब होने से नुकसान किसानों का ही होगा।
छानबे ब्लॉक के विभिन्न गांवों में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसले क्षतिग्रस्त हुई है।

जोगी बनकर ठगी करने वाला गिरोह

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments