Saturday, January 11, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयUP Budget 2024: वित्त मंत्री ने सबसे बड़ा बजट कर ,योगी सरकार...

UP Budget 2024: वित्त मंत्री ने सबसे बड़ा बजट कर ,योगी सरकार की योजनाओं का दिया ब्योरा

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेशक सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज विधानसभा में 2024-25 का बजट पेश किया. यह बजट अब तक राज्य का सबसे बड़ा बजट है , जिसके पेश होते ही योगी सरकार ने रिकॉर्ड बना दिया है.

UP Budget 2024:

विधानसभा सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए का बजट पेश किया. इसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं. वित्तीय वर्ष के बजट में राजकोषीय घाटा 3.46 फीसदी है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य में पेंशन के तौर पर हर माह 3 हजार रुपए दिया जा रहा है. अटल पेंशन के अंतर्गत पर यूपी में एक करोड़ 18 लाख लाभार्थी हैं. उन्होंने लखनऊ में दिल्ली जैसी एयरोसिटी बनाने का ऐलान किया है. इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने योगी सरकार की योजनाओं का ब्योरा भी दिया.
मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 28 करोड़ 68 लाख मानव दिवस सृजित कराते हुए 75 लाख 24 हजार श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया गया और वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 33 करोड़ मानव दिवस का सृजन किए जाने का लक्ष्य है. सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2023-2024 में माह अक्टूबर, 2023 तक 408 लाभार्थियों को 1854.88 लाख पूंजीगत निवेश ऋण के साथ 7418 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments