UP News: उत्तर प्रदेश में शनिवार से सबसे बड़ी परीक्षा हो रही है। पुलिस भर्ती बोर्ड यूपी के 2385 सेंटर्स पर परीक्षा करवा रहा है। 48 लाख अभ्यर्थी इसमें शामिल हो रहे हैं। 60 हजार 244 पदों पर सीधी भर्ती होनी है। 75 जिलों में यह परीक्षा शनिवार और रविवार को दो पालियों में हो रही है। पहली शिफ्ट 10 बजे से 12 बजे तक है। फिर इसके बाद दोपहर में 3 बजे से 5 बजे के बीच अभ्यर्थी बैठेंगे। बड़ी परीक्षा में सॉल्वर की धरपकड़ के लिए फेस रिकग्निशन, बायो मैट्रिक फिंगर प्रिंट के साथ CCTV से निगरानी हो रही है। वहीं यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार भी लखनऊ के गोमती नगर में स्थित एक सेंटर पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल नहीं उठने देगें।
UP News:
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए हैं प्रतिबद्ध-DGP
यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने गोमती नगर के महामना इंटर कॉलेज में परीक्षा का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी, निष्पक्ष, नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई जिलों में परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि दो दिन में 4 पाली में एग्जाम होना है। हर शिफ्ट में करीब 12 लाख 4 हजार 360 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए कई कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
यूपी में पकड़े गए 17 सॉल्वर
बता दें कि आज सुबह एस ही यूपी के सभी 75 जिलों से सेंटर्स पर अभ्यर्थियों के पहुंचने की तस्वीरें आने लगी हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार की आधी रात इतने अभ्यर्थी पहुंचे कि पुलिस बुलानी पड़ी। वहीं दूसरी तरफ 24 घंटे पहले से शुरू हुई STF की सॉल्वर धरपकड़ में 17 पकड़े गए हैं। शनिवार को कानपुर-आगरा में 2-2 सॉल्वर पकड़े गए हैं। वहीं, एटा से 15 सॉल्वर गिरफ्तार हुए हैं।
Bigg Boss OTT विजेता एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, रेव पार्टी में सांप वेनम का मिला सबूत