Report By – Shailendra Kumar (रोड नहीं तो वोट नहीं)
Basti News: बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के पोस्टर लगाकर चुनाव का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने 25 सालों से रोड की आस में हर बार ठगे जाने की बात कही है। इनका कहना है कि हर बार प्रत्याशी गांव में रोड व अन्य सुविधाओं को लेकर वादे के साथ पहुंचते हैं। लेकिन हर बार नेता जी वादा खिलाफी कर जाते है। ग्रामीणों का आरोप है कि मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के विधायक राजेंद्र चौधरी ने भी वादा किया था लेकिन उन्होंने भी वादा खिलाफी किया।10 साल से बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी के खिलाफ भी ग्रामीणों का गुस्सा देखने को मिला।
Basti News in Hindi: जानिए पूरा मामला क्या है ?
एक तरफ जहां देश आजादी के 75वीं वर्ष के अमृत काल महोत्सव मना रहा है। सरकार विज्ञापन के जरिए लोगों से बड़े बड़े दावे कर रही है। सड़क, बिजली, पानी जैसे अनेक सुविधाएं मुहैया कराए जाने के तमाम दावे भी कर रही है। लेकिन एक ऐसा गांव जहां बीते 25 सालों से लोग बिना रोड के ही जीवन जीने को मजबूर हैं। जहां ग्रामीण आए दिन रोड में बने गड्ढों की वजह से हादसे का शिकार होते रहते हैं। इस बार तो ग्रामीणों ने संकल्प लेकर ‘गांव में रोड नही तो वोट नहीं’ के बैनर टांग कर वोट का बहिष्कार कर नारेबाजी करना शुरू कर दिया।
‘रोड नही तो वोट नहीं’ नारे के साथ प्रदर्शन
दरअसल पूरा मामला रूधौली थाना क्षेत्र के तेलियडीह गांव का है। जहां ग्रामीणों ने 2024 लोक सभा चुनाव का बहिष्कार किया है। 10 साल से बस्ती लोकसभा सीट पर काबिज सांसद हरीश द्विवेदी के खिलाफ भी ग्रामीणों का गुस्सा देखने को मिला। मौजूदा सपा विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी के साथ तत्कालीन बीजेपी विधायक संजय जायसवाल को भी ग्रामीणों ने आड़े हाथों लिया।
ग्रामीणों का कहना है की बीते 25 सालों से हम ठगा सा महसूस कर रहे हैं। केवल मोदी और योगी के नाम पर वोट लेकर चले जाते हैं। हर बार जब-जब चुनाव आता है तो प्रत्याशी आते हैं और सड़क निर्माण के लोभ लुभावने वादे करके फिर भूल जाते है। लेकिन इस बार हम वोट का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने नारे के साथ ‘रोड नही तो वोट नहीं’ के बैनर गांव में टांग प्रत्याशियों को साफ संदेश दिया है की इस बार का हमारा वोट मोदी और योगी के नाम पर नही मिलेगा। काम होगा तो ही वोट मिलेगा।