Prem Pathak :
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तीर्थ यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 33 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है।अधिकारियों द्वारा शुरुआती जानकारी का हवाला देते हुए बताया गया की तीर्थ यात्रियों से भरी बस श्री शिव खोड़ी मंदिर जा रहा था। इसी बीच पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया और बस पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस से संतुलन को खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कई जान-माल की हानि हुई।
अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है। परंतु यात्रियों की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है। उनका मानना है कि वह स्थानीय नहीं है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में पुलिस, सेना ,अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर बचाव कार्य में निरंतर कार्यरत है।
NIA को सौंपी गई जांच
इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। दिल्ली से एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गई। तथा आतंकवादियों को ढूंढने के लिए सुरक्षा बलों ने तेजी से खोजबीन शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना की वर्दी में आतंकवादियों ने रियासी श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया। इन आतंकियों को खोजने के लिए ड्रोन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फोरेंसिक टीम जंगल की खोजबीन में लगी है। प्रधानमंत्री मोदी तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर हमले को लेकर हालात पर नजर रखे हुए हैं। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पीएम ने उन्हें स्थितियों पर पूर्ण नजर रखने तथा परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है।