Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeFeaturedधर्म कर्मअब ऐसे भक्तों को दर्शन देंगे प्रेमानंद महाराज

अब ऐसे भक्तों को दर्शन देंगे प्रेमानंद महाराज

राधा पैलेस भवन की छत से बाहर खड़े हजारों भक्तों को दर्शन देना प्रारंभ कर दिया है। अचानक दर्शन पाकर हजारों भक्त चौंक गए

प्रेमानन्द महाराज ने किया कुछ ऐसा कि चौक गए लोग, अपने हजारों भक्तों के लिए प्रेमानन्द महाराज ने ऐसा क्या कर दिया कि भक्त आनंदित हो उठे बता दें कि बीते दिनों प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद हो गई थी, जिसके चलते भक्त उनके दर्शन से वंचित हो गए थे । जिसके बाद गुरुवार सुबह प्रेमानंद महाराज ने अपने लाखों भक्तों की भावना को देखते हुए राधा केलि कुंज के सामने स्थित राधा पैलेस भवन की छत से बाहर खड़े हजारों भक्तों को दर्शन देना प्रारंभ कर दिया है। अचानक दर्शन पाकर हजारों भक्त चौंक गए और आनंदित हो उठे। प्रेमानन्द महाराज अब से छत पर आकर दर्शन देकर अपने भक्तों की धार्मिक भावनाओं का मान रखेंगे।

बता दें कि जब प्रेमानंद महाराज ने छत से दर्शन भक्तों को दिए तो भक्त आनंदित हो उठे। भक्तों ने हाथ उठाकर महाराज का अभिवादन किया। वहीं प्रेमानंद महाराज ने भी अपने भक्तों को झुक कर प्रणाम कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान छत से दर्शन देने के महाराज के इस पल को हजारों भक्तों ने अपने मोबाइल में भी कैद किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments