अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर मे, पिछले कई समय से निर्माण कार्य चल रहा है. वह कई विभागों को यहां स्थापित भी कर दिया गया है. प्रधानमंत्री जन योजना के साथ ब्लड बैंक की भी सुविधा यहां मरीजों को दी जा रही है. लेकिन वही अब गोरखपुर एम्स में ‘फॉलिकुलर यूनिट एक्सट्रैक्शन’ FUE विधि से मरीज को एक बड़ी राहत दी जाएगी. इस प्रक्रिया के जरिए खास करके उन्ह मरीज को ज्यादा मदद मिलेगी. जिनके बाल संबंधित समस्याएं रहती है. कई बार ऐसे मरीज सामने आते हैं. जो अपने बाल झड़ने और गंजेपन से परेशान रहते हैं. वह उन्हें बाहर प्राइवेट में पैसे देकर इसका इलाज और ट्रांसप्लांट कराना पड़ता है. लेकिन अब एम्स में ही इसकी सुविधा मिल रही है. वह डॉक्टर इसे FUE प्रक्रिया के जरिए करेंगे.
हेयर ट्रांसप्लांट
गोरखपुर एम्स में अब बाल झड़ने और गंजेपन से परेशान मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा. गोरखपुर एम्स में FUE प्रक्रिया के जरिए आए मरीजों के हेयर ट्रांसप्लांट किए जाएंगे. इससे पहले मरीज को हेयर ट्रांसप्लांट करने के लिए, कई बार शहर से बाहर तो कई बार एक्स्ट्रा पैसे देकर यह हेयर प्लांट करवाने पड़ते थे. वही एम्स में चर्म रोग विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि, हेयर ट्रांसप्लांट बहुत ज्यादा कराया जाता है. लेकिन एम्स में कई सावधानियां बरतने के बाद इसे किया जाएगा. इसीलिए FUE तकनीकी के जरिए यह काम किया जा रहा है. यह प्रक्रिया काफी बेहतर होती है. वह इसके जरिए जड़ से बाल को निकाल कर प्रत्यारोपण किया जाता है. एक तरह से इस हेयर ट्रांसप्लांट में प्राकृतिक बाल ही होते हैं. वह समय के साथ यह बढ़ते रहते हैं.
1500 होगा दाम
गोरखपुर में अब हेयर ट्रांसप्लांट बेहद आसानी से कराया जा सकेगा. इसके लिए गोरखपुर एम्स में जाना होगा. गोरखपुर एम्स में हेयर ट्रांसप्लान FUE प्रक्रिया के जरिए किया जा रहा है. वही डॉक्टर सुनील गुप्ता बताते हैं कि, बाहर के अस्पतालों में इसे करने का खर्चा 50 हजार से 1 लाख तक का होता है. लेकिन एम्स में इसे 1500 में और मैच 12 से 14 घंटे में पूरा कर दिया जा रहा है. जिसके बाद लोग अपने घर भी जा सकतें है. इस हेयर ट्रांसप्लांट में बिल्कुल प्राकृतिक बाल इस्तेमाल किया जाता है. वह इसे लगने के बाद लोग बाल कटवा भी सकते हैं. कलर भी करवा सकते समय के साथ यह बढ़ता भी करता है.