Pankaj Srivastav
गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणि उद्यान में अब बच्चों को बाल रेल में घूमने का मौका भी मिलेगा। तीन कोच की रेल में बैठकर वे वन्यजीवों को देख सकेंगे। इसके साथ ही उनके लिए मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी भी दी जाएगी। यह फैसला लखनऊ में शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान समिति की बैठक में लिया गया है। बैठक में इसके लिए सात करोड़ से अधिक का बजट भी स्वीकृत किया गया।
बैटरी से चलने वाली इस बाल रेल में बैठकर बच्चें पूरे चिड़ियाघर में जानवरों को देख सकेंगे। दिव्यांग बच्चों के लिए ब्रेल लिपि के पाथ-वे और बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे कि उन्हें भी चिड़ियाघर में मौजूद वन्य जीवों की जानकारी मिल सके। इतना ही नहीं तेज धूप में दर्शकों को परेशानी न हो इसके लिए अतिरिक्त शेड भी लगाए जाएंगे। बैठक के दौरान बंद कैंटीन को चालू करने, वाहन स्टैंड का टेंडर कराने और 7डी थियेटर में वन्य जीवों के फिल्म दिखाने का मुद्दा रखा गया। इसके साथ ही जेब्रा के साथ खाली बाड़ों में बबून, लेमू, बोनट मकाक, भेड़िया, आकर्षक चिड़िया, विशालकाय कछुओं को लाने पर भी चर्चा हुई।