आदित्य कुमार वर्मा/ बलिया: जिले में देर रात उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। जहां मंगलवार की मध्य रात्रि ख़ेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव के समीप मंगलवार की मध्य रात्रि काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पोल को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई। घटना में 5 महिलाओं समेत कुल 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया दिया है। मंत्री संविधानिक अधिकार यात्रा के लिए देवरिया से बलिया आ रहे थे।
घटना के बाद खुद कैबिनेट मंत्री संजय निषाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पर मौजूद रहे। जहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि मंगलवार को पार्टी की संविधानिक अधिकार यात्रा के लिए वे सभी पड़ोसी जनपद देवरिया से बलिया की ओर जा रहे थे कि तभी मध्य रात्रि खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव के समीप काफिले का एक चारपहिया वाहन किसी जानवर को बचाने में असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें पांच महिला व चालक समेत 6 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी को समुदायिक स्वास्थ्य के सिकन्दरपुर ले जाया गया है जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत जांच व बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि उन्हे मंत्री संजय निषाद के पीआरओ द्वारा घटना की सूचना मिली थी। घटना में घायल सभी छः लोगों का जांच व इलाज करवाया गया है। यहां सभी घायल लोगों की स्थिति सामान्य है। खतरे वाली कोई बात नहीं है। घायलों में से 3 महिलाओं को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है, शेष 3 का ईलाज जिला अस्पताल में जारी है।