Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeLocalअवैध पटाखों की बिक्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,दो गिरफ्तार मचा हड़कंप

अवैध पटाखों की बिक्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,दो गिरफ्तार मचा हड़कंप

थानाध्यक्ष सोनौली, अंकित सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

Krishna Gupta

India Nepal Border: नेपाल-भारत सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेन्दी तिवारी बाजार में प्लास्टिक की दुकान के सामने से सोनौली पुलिस ने आगामी त्यौहार दीपावली के मद्देनजर अवैध पटाखों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष सोनौली, अंकित सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में आकाश कुमार केशरी (21 वर्ष), पुत्र सुरेंद्र प्रसाद केशरी, निवासी वार्ड नंबर 13 बाल्मिकी नगर, कस्बा सोनौली, तथा अमित मद्धेशिया (26 वर्ष), पुत्र दिलीप कुमार मद्धेशिया, निवासी वार्ड नंबर 11 (मौलाना आजाद नगर), थाना नौतनवा, जिला महराजगंज शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 बोरी और 4 कपड़े के झोलों में भिन्न-भिन्न प्रकार और ब्रांड के अवैध पटाखों की बरामदगी की है।

इस मामले में थाना अध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 172/2024 के तहत धारा 5/9 (B) (1) B विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और 288 BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस बड़ी कार्रवाई से दीपावली के दौरान संभावित खतरों को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। त्यौहारों के समय अवैध रूप से पटाखों की बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments