Rajkeshvar Pandey
महाराजगंज जिले के एआरटीओ के द्वारा ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को पड़कर भारी चालान किया जा रहा है। आपको बता दें कि एक ऑटो चलाने वाला व्यक्ति 200-400 कमा कर अपना परिवार चलाता है। ऐसे व्यक्ति को हजारों में चालान कर एआरटीओ महराजगंज वाह वाही लूट रहे हैं।
जबकि जिले में हैवी लोडेड ट्रक ,बालू की तस्करी करने वाले ट्रक आरटीओ को पीछे से पैसे भिजवाकर मौज कर रहे हैं। सरकार की मंशा गरीबों को सुविधा देने की है जबकि एआरटीओ महाराजगंज गरीबों का ही जमकर उत्पीड़न कर रहे हैं।
यातायात के नियमों को हथियार बनाकर टेंपो चालकों को हजारों का चालान काटकर अक्सर एआरटीओ महाराजगंज बड़ी कार्यवाही का नाम दिखाते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर इन छोटी गाड़ियों के अलावा किस दबाव और किस कारण से बड़ी गाड़ियों पर कार्यवाही करने से आरटीओ महोदय डरते हैं।