Krishna Gupta
Maharajganj News: नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने देर शाम नौतनवा स्थित जिलापंचायत के डाक बंगले पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में विधायक ने क्षेत्र में हो रही गतिविधियों और समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से आए सम्मानित नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिलाधिकारी नौतनवा, सीओ नौतनवा सहित नौतनवा सर्कल के सभी थाना अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख नौतनवा मौजूद रहे। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा कि आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए और जल्द से जल्द उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान करें और किसी भी समस्या की अनदेखी न करें।
इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता और नौतनवा के स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा तत्पर है और हर संभव प्रयास कर रही है कि आम जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।