Krishna Gupta
Maharajganj News: जिलाधिकारी महाराजगंज अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल के बैरकों, मेस, और परिसर की साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया गया। उन्होंने कैदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेल कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करें। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि या अवैध तत्व जेल परिसर में पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि जेल में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए तथा कैदियों की जरूरतों और समस्याओं का ध्यान रखा जाए।