Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeLocalगायब लोकार्पण की सिलापट नदी में मिली, नौतनवा पुलिस हरकत में

गायब लोकार्पण की सिलापट नदी में मिली, नौतनवा पुलिस हरकत में

यह सिलापट वार्ड न०7 में 15वें वित्त आयोग योजना के तहत कैलाश नाथ सिंह के घर से विशुन देव यादव के घर तक हुए सड़क और नाली निर्माण कार्य के लोकार्पण के लिए लगाई गई थी

Krishna Gupta 

Maharajganj News: आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा के वार्ड नंबर 7, घनश्याम नगर में एक माह पहले स्थापित की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के नाम की लोकार्पण सिलापट आज नदी में पाई गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
यह सिलापट वार्ड न०7 में 15वें वित्त आयोग योजना के तहत कैलाश नाथ सिंह के घर से विशुन देव यादव के घर तक हुए सड़क और नाली निर्माण कार्य के लोकार्पण के लिए लगाई गई थी। इस पर लिखा था, “मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महाराज की प्रेरणा से वार्ड नंबर 7, घनश्याम नगर में सड़क और नाली का निर्माण कार्य कराया गया है, जिसका लोकार्पण नौतनवा विधायक श्री ऋषि त्रिपाठी और नगर पालिका अध्यक्ष श्री बृजेश मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया।”

सिलापट को नदी में फेंका गया था
स्थानीय लोगों के अनुसार, सिलापट लगने के कुछ ही दिनों बाद कुछ अराजक तत्वों ने इसे उखाड़कर गायब कर दिया था। इसके कारण वार्डवासियों में आक्रोश था और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। मामले की शिकायत वार्ड सभासद प्रतिनिधि राहुल दुबे ने नौतनवा पुलिस से की थी।
आज सुबह, डूडी नाले का जलस्तर कम होने पर सिलापट नदी में दिखाई दी। सभासद राहुल दुबे ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सिलापट को बरामद कर लिया है।

अराजक तत्वों की पहचान, कड़ी कार्रवाई की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, अराजक तत्वों की पहचान कर ली गई है, जिन्होंने मुख्यमंत्री और विधायक के नाम से लिखी इस सिलापट को तोड़कर नदी में फेंका था। नौतनवा पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments