Krishna Gupta
Nautnawa News: गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में नौतनवा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर सिख समुदाय के महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
शोभायात्रा में गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी झांकियां प्रस्तुत की गईं। खास तौर पर ननकाना साहिब, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की भव्य झांकी, फूलों से सजी, शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण रही। महिलाएं और पुरुष, सेवाभाव से मार्ग को साफ करते हुए आगे बढ़ते रहे। पंजाब से आए विशेष गतका समूह ने अपने हैरतअंगेज करतबों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं सिख समाज के लोग शोभायात्रा के दौरान गुरुवाणी का कीर्तन करते हुए चल रहे थे। इस भक्ति और श्रद्धा के माहौल में “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” के जयघोष से नगर गूंज उठा।
शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और सिख समुदाय के लोगों ने पंच प्यारों का स्वागत फूलों की वर्षा और प्रसाद वितरण से किया। नौतनवा नगर पालिका के चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी और मां बनैलिया विकास समिति के अध्यक्ष दयाराम जायसवाल ने स्वयं प्रसाद वितरण में हिस्सा लिया, जिससे संगत में विशेष उल्लास देखा गया। शोभायात्रा गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए हनुमान चौक, पुरानी नौतनवा चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, अस्पताल चौराहा और गांधी चौक से होते हुए पुनः गुरुद्वारा पर संपन्न हुई।