Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalछापेमारी के लिए दिल्ली से आई टीम, विरोध के बाद लौटी वापस

छापेमारी के लिए दिल्ली से आई टीम, विरोध के बाद लौटी वापस

एक नामी कंपनी ने दिल्ली के रोहिणी न्यायालय में उनकी कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर बाजार में नकली प्रोडक्ट की बिक्री करने का वाद दाखिल किया है

Krishna Gupta 

नौतनवा: वाशिंग पाउडर (सर्फ) की एक नामी कंपनी के मिलते-जुलते नाम का दुरुपयोग कर उसका कापी प्रोडक्ट बेचने की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ दिल्ली से नौतनवा स्थित एक दुकान पर छापेमारी के लिए पहुंची टीम व्यापारियों के हंगामा के आगे विवश होकर दबे पांव वापस लौट गई।  वाशिंग पाउडर (सर्फ) की एक नामी कंपनी ने दिल्ली के रोहिणी न्यायालय में उनकी कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर बाजार में नकली प्रोडक्ट की बिक्री करने का वाद दाखिल किया है। कोर्ट के निर्देश पर इसी शिकायतनौतनवा के घनश्याम नगर वार्ड में किराने की दुकान पर जांच करती दिल्ली से आई की जांच में सोमवार की दोपहर रोहिणी कोर्ट दिल्ली से लोकल कमिश्नर राजेश कुमार शर्मा, अधिवक्ता सैयद अब्बास एवं पीएल एक नामी वाशिंग पाउडर कंपनी के मिलते-जुलते नाम का दुरुपयोग कर नकली प्रोडक्ट बेचने की शिकायत मिली थी।

नौतनवा स्थित घनश्याम नगर वार्ड के एक दुकान पर आए थे। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में जब टीम ने दुकान को खंगालना शुरू किया तो उक्त कंपनी से मिलती- जुलते सर्फ की दर्जनों बोरियां बरामद हुईं।  अभी टीम सर्फ को सील व अन्य कागजी कार्रवाई करती इससे पहले ही व्यापारी नेता संतोष जायसवाल के साथ दर्जनों व्यापारी मौके पर पहुंच गए।  यहां दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान ही हंगामा खड़ा हो गया और व्यापारी बवाल काटना शुरू कर दिए। जब बात नहीं बनी तो दिल्ली से आई टीम दुकानदार को नोटिस देकर वहां से वापस अपने गंतव्य को रवाना हो गई।  अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने बताया कि दिल्ली से आई टीम द्वारा व्यापारी का उत्पीड़न किया जा रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments