Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalडबल मर्डर प्रकरण में धधकी आंदोलन की आग

डबल मर्डर प्रकरण में धधकी आंदोलन की आग

यहां बदमाशों द्वारा साल के पहले दिन ही दो व्यापारियों की धारदार हथियार से प्रहार कर निर्मम हत्या करने के मामले में व्यापारी समाज अब सड़कों पर है

आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: जिले के नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव में साल के पहले दिन ही दोहरे हत्याकांड से पुलिस को चुनौती देने के मामले में आंदोलन की आग अब धधक उठी है। यहां बदमाशों द्वारा साल के पहले दिन ही दो व्यापारियों की धारदार हथियार से प्रहार कर निर्मम हत्या करने के मामले में व्यापारी समाज अब सड़कों पर है। यहां मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद व्यापारियों ने मामले की अति शीघ्र सुनवाई और आरोपीयों की फांसी की मांग के साथ ही पुलिस पर आरोपियों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

यहां जिला मुख्यालय पहुंचकर व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र सीआरओ बलिया को सौंपा है। जिला मुख्यालय पहुंचे व्यापारियों ने मृतक व्यापारी के आश्रित परिजनों के भरण पोषण हेतु सरकार द्वारा उन्हें एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग भी की है।

बताते चलें कि गत 1 जनवरी की रात्रि जिले के नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव में क्षेत्र के ही सिकंदरपुर निवासी प्रशांत गुप्ता (23) तथा गोलू वर्मा (24) की मनबढ़ों द्वारा एक बीयर की दुकान पर विवाद के दौरान कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। वहीं इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवम राय समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था, जिसमें से पुलिस मुठभेड़ के दौरान हाफ एनकाउंटर कर मुख्य आरोपी शिवम राय को गिरफ्तार कर चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments