Krishna Gupta
Maharajganj News: व्यापारिक महत्व का कस्बा नौतनवा इन दिनों अतिक्रमण मुक्त अभियान को लेकर चर्चा में है। नगर पालिका प्रशासन ने बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया है। हनुमान चौक से अस्पताल चौराहे तक की सड़क लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में थी। इससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आमजन की समस्याओं को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ हनुमान चौक पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।
चालान और चेतावनी
कार्यवाही के दौरान अधिशासी अधिकारी नौतनवा ने नाली पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाए। लगभग दर्जन भर लोगों का चालान काटा गया और उनसे सम्मन शुल्क वसूला गया। साथ ही, उन्हें भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई। स्थानीय स्तर पर असर नगर पालिका की इस कार्रवाई से पूरे कस्बे में हलचल मच गई है। कई लोगों ने प्रशासन के डर से खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। अधिशासी अधिकारी का बयान अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज ने कहा नौतनवा में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बार केवल चेतावनी दी जा रही है लेकिन अगर दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी