Krishna Gupta
सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने नौतनवा कस्बे के बहादुर शाह नगर स्थित तीन गोदामों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कपड़ों के गठ्ठर बरामद किए हैं. इस कार्रवाई के बाद कपड़ा तस्करों में हड़कंप मच गया है. मंगलवार रात तहसीलदार नौतनवा कर्ण सिंह और नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार प्रशासन को लंबे समय से इस क्षेत्र से कपड़ों की तस्करी की सूचना मिल रही थी. इसी आधार पर एक विशेष अभियान चलाते हुए तीन गोदामों की तलाशी ली गई. जहां से लाखों रुपये मूल्य के कपड़ों के गठ्ठर बरामद किए गए.
अधिकारियों के मुताबिक ये कपड़े अवैध रूप से नेपाल भेजने की तैयारी में थे. मौके पर किसी भी तरह के वैध दस्तावेज न मिलने पर प्रशासन ने सभी कपड़ों को जब्त कर लिया. इस कार्रवाई के बाद तस्करी में संलिप्त लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से साफ संकेत मिल रहा है कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया कि तस्करी में संलिप्त अन्य स्थानों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.