Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalनौतनवा 12 दिन अनशन के बाद मिला न्याय, दर्ज हुआ मुकदमा

नौतनवा 12 दिन अनशन के बाद मिला न्याय, दर्ज हुआ मुकदमा

देर शाम तहसीलदार कर्ण सिंह एवं नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने अनशन स्थल पर पहुंच अनशनकारी सलाहुद्दीन को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया

Krishna Gupta 

नौतनवा: फर्जी वरासत कराने का आरोप लगा पिछले 11 दिनों से नौतनवा तहसील परिसर में चल रहा सलाहुद्दीन का आमरण अनशन 12 वें दिन एसडीएम नवीन प्रसाद के निर्देश पर विपक्षी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा होने के बाद समाप्त हो गया। देर शाम तहसीलदार कर्ण सिंह एवं नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने अनशन स्थल पर पहुंच अनशनकारी सलाहुद्दीन को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया और वह अपने घर को रवाना हुए तहसील में अनशन पर बैठे सलाउद्दीन उनकी पत्नी हसीना खातून और सास सितारून निशा का एसडीएम नवीन प्रसाद द्वारा रविवार की शाम स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था।

जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर से अनशन स्थल पर पहुंचे डा. जितेंद्र कुमार एवं फार्मासिस्ट प्रेम अनशन स्थ तहसील में अनशन पर बैठे सलाहुद्दीन को जूस पिलाते तहसीलदार कर्ण सिंह ने स्वास्थ्य परीक्षण कर गर्भवती हसीना खातून समेत तीनों अनशनकारियों का रक्तचाप व बीपी बढ़ने की समस्या बताते हुए उन्हें रेफर कर दिया था। अनशनकारियों का कुशलक्षेम लेने मौके पर पहुंचे कुरालाम एसडीएम नवीन प्रसाद ने परसामलिक थाने की पुलिस को तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments