Krishna Gupta
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने आज थाना फरेंदा और थाना पुरन्दरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण अभिलेखों, CCTNS/IGRS प्रणाली पर किए जा रहे कार्यों तथा लंबित विवेचनाओं की गहन समीक्षा की।
त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने किया थानों का औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान एसपी ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने थाने के कर्मचारियों को सतर्क रहने, गश्त बढ़ाने एवं आम जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने पर जोर दिया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
निरीक्षण के दौरान संबंधित थानों के प्रभारी निरीक्षक एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखने की हिदायत दी