Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeLocalपुलिस कांस्टेबलों की काली करतूत, धमकाकर वसूले एक लाख, 4 गिरफ्तार

पुलिस कांस्टेबलों की काली करतूत, धमकाकर वसूले एक लाख, 4 गिरफ्तार

दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक पुलिस कर्मी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है

आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: बलिया में पुलिस के आरक्षियों द्वारा पुलिस की गरीमा पर दाग लगाने का मामला सामने आया है। जहां नरही थाना क्षेत्र में पुलिस के दो आरक्षियों पर साथियों संग मिलकर एक युवक को थाना पर ले आकर धमकाकर एक लाख रूपए की अवैध वसूली करने के आरोप लगे हैं। वहीं मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक ने दो आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने तथा दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक पुलिस कर्मी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार जिले के नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी रूदल यादव ने नरही थाने पर तैनात दो आरक्षियों ऋषिलाल बिन्द व का0 कौशल पासवान पर गत 25 नवंबर को दोनों आरक्षियों द्वारा उसे थाना पर लाकर ढाई लाख रूपये की मांग करने तथा मांग पूरी न करने पर जेल भेजने की धमकी देने तथा इसके साथ ही एक लाख रूपया लेकर छोड़े जाने का आरोप लगाया था । जिसके उपरांत रूदल यादव की तहरीर के आधार पर थाना नरही पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(2)/309(3)/317(4) में का0 ऋषिलाल बिन्द , का0 कौशल पासवान और मन्टू निषाद जनसेवा केन्द्र के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसके उपरांत विवेचना प्रभारी निरीक्षक सुनील चन्द्र तिवारी द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना से संजय चौधरी और शिवम यादव का नाम भी प्रकाश में आया। प्रभारी निरीक्षक सुनील चन्द्र तिवारी द्वारा आरोपी आरक्षी ऋषिलाल बिन्द को थाना प्रागंण से तथा जनसेवा केंद्र संचालक मन्टू निषाद व‌ साथी संजय चौधरी और शिवम यादव को भरौली से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से उनका चार मोबाइल व एक सीपीयू बरामद किया गया तथा का0 ऋषिलाल बिन्द के कब्जे से वसूली के पांच हजार रूपये भी बरामद किए गए हैं।

वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि नरही थाना अन्तर्गत एक प्रकरण संज्ञान में आया है कि थाना क्षेत्र के भरौली गांव के रुदल यादव को गत 25 नवंबर को थाना पर तैनात दो पुलिस कर्मी कांस्टेबल कौशल पासवान व ऋषिलाल बिन्द उठाकर थाना पर ले आए तथा उससे बैरक में ले जाकर डरा धमका कर पैसों की वसूली की गयी । घटना के समय रुदल यादव अपने खेत में काम कर रहे थे । पुलिस अधीक्षक वीर के अनुसार रुदल यादव द्वारा दी गई इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी , सदर से जांच कराई गयी। जाँच में प्रथम दृष्टया दोनों आरक्षियों की संलिप्तता पायी गयी। इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल कौशल पासवान व श्रषिलाल बिन्द को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एंव अनुशासनहीनता बरतने के आधार पर निलम्बित किया गया है। निलंबन के आदेश बुधवार को रात्रि जारी किए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments