आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: बलिया में मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र में विद्यालय से लौट रही एक 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ तीन बदमाशों ने कथित तौर पर हाथ पैर और मुंह बांधकर दुष्कर्म का प्रयास किया है। किशोरी के विरोध करने पर बदमाशों ने उसपर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल किया और वहां से फरार हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए मुख्य आरोपी का स्केच जारी कर उसपर ₹25’000 का इनाम घोषित किया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संगीता की धारा 74, 151 (2), 118 (1), 352, 351(3) तथा पास्को एक्ट की धारा 7 व 8 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया की मामले में किशोरी की मदद से मुख्य आरोपी का स्केच बनवाते हुए उसपर 25000 का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित कर प्रयास किया जा रहा है।