आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के मनियर जसवा गांव में बुधवार की देर रात्रि मादक पदार्थों की सूचना पर एक गांव छापेमारी करने एक व्यापारी घर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में विवाद हो गया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से बैरंग वापस लौट गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को बांसडीह रोड तिराहे को जाम कर दिया, जहां क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। घटना के बाद इस पूरे प्रकरण प्रसंज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने गुरुवार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के मनियारी जसाव गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय बिंद की बांसडीहरोड में जनरल स्टोर की दुकान है। जहां आरोप है कि बुधवार देर शाम एसआई ओम नारायण पाठक कथित रूप से दो सिपाहियों के साथ विजय के घर में घुस आये और घर में गांजा होने की बात पर अड़े रहे और छापेमारी का प्रयास किया। जिसके उपरांत इसे लेकर उनकी घर की महिलाओं से झड़प होने लगी। इसी बीच शोर सुनकर आस पास के लोग व महिलाएं मौके पर एकत्र हुई तो कुछ देर में ही उनकी पुलिस से हो रही नोकझोंक हाथापाई में तब्दील हो गयी। इसके बाद पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ गुरुवार को गांव से निकलकर सीधे सड़क पर आ गयी और बांसडीह रोड तिराहे पर हंगामा करने लगी। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकार प्रभात कुमार के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों की मांग थी कि तत्काल उन पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाये। जिसके बाद सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह एक्शन मूड में दिखाई दिए। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार को सौंपी गई है।