आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बकाया पैसा मांगना एक व्यापारी को महंगा पड़ गया। जहां दुबहढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात्रि बकाया पैसा वसूलने बकाएदारों के पास गए कास्मेटिक व्यापारी की बकाएदारों ने आपसी विवाद में चाकू से प्रहार करके निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में तीन बकाएदारों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक के पिता मनोज तिवारी ने बताया है कि जिले के दुबहढ़ थाना क्षेत्र के हरिछपरा निवासी उनका पुत्र मृत्युंजय तिवारी (22) की कास्मेटिक का काम करता था तथा वो मंगलवार की शाम अपने बकाएदारों गुड्डू वर्मा, विशाल वर्मा तथा अजीत वर्मा से बकाया पैसा वसूलने क्षेत्र के ही ओझौलिया गांव गया हुआ था। जहां देर रात बकाएदारों ने चाकू से उसके गले तथा पेट पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद बदमाश अपनी बाईक छोड़ वहां से फरार हो गए। जिसके उपरांत सूचना पर पहुंचे परिजन आरोपियों की छोड़ी बाईक से ही मृत्युंजय को जिला अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झां ने बुधवार को बताया है कि आपसी विवाद में युवक की चाकू मार कर हत्या की गई है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची है। मृतक के पिता की तहरीर पर 3 आरोपीयों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। तहरीर में नामजद तीनो आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले करके पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।