आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में उभांव थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बालक की कपड़े से गला घोटकर निर्मम हत्या कर शव फेंकने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने सोमवार को घटना के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बालक की हत्या करना स्वीकार किया है।
आरोपी युवक बालक की बहन को परेशान किया करता था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकात्ल कपड़ा भी बरामद कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि जिले के उभांव थाना क्षेत्र के भदौरा तारा छपरा निवासी पवन राजभर (11) का शव 21 जून को क्षेत्र के ही बिशुनपुरा में पड़ा मिला था। जिसकी हत्या उसके ही टी-शर्ट से गला घोटकर की गई थी। जिसके बाद अपनी तहरीर में मृतक के पिता नागेन्द्र राजभर ने यह आरोप लगाया था कि क्षेत्र के ही तारा छपरा गांव निवासी हिमांशु राजभर उनकी पुत्री को परेशान किया करता था तथा उसी क्रम में उसने उनके बालक की हत्या की है।
जिसपर उभांव थाने की पुलिस ने मृतक के पिता नागेन्द्र राजभर की तहरीर पर आरोपी हिमांशु यादव के विरुद्ध भारतीय डंड संहिता की धारा 302 के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। जिसके बाद मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के ही तुर्तीपार के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिहार भागने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मृत की टी-शर्ट भी बरामद कर ली है। जिससे गला घोटकर पवन की हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में उसने घटना को करने की बात स्वीकार की है। मामले में आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।