Krishna Gupta
इंडो नेपाल सीमाई इलाकों में रह रहे बाहरी लोगों का इस समय पुलिस तेजी से सत्यापन कर रही है। तमाम लोग ऐसे चिह्नित किए गए हैं। जो बिना सत्यापन रह रहे हैं। इस कार्रवाई से दूसरे राज्यों से काम की तलाश में सीमाई इलाकें में पहुंचे दर्जनों परिवारों को लौटने की नौबत आ गई है। उनकी मुश्किलें तब बढ़ीं, जब पुलिस ने छानबीन शुरू की।
इस समय प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में हैं। इसी बीच किराए पर रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन शुरू होने पर ऐसे तमाम परिवार चिह्नित हुए हैं जो बिना सत्यापन के रह रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के तमाम लोगों का हैठिकाना
सोनौली सीमा के आसपास पश्चिम बंगाल से आकर तमाम लोगों ने अपना ठिकाना बना रखा है। सोनौली पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद गुरुवार को दूसरे राज्यों से आकर सीमा पर फेरी, कबाड़ या अन्य कारोबार से जुड़े व्यक्तियों को चिह्नित करना शुरू किया तो सभी में खलबली मच गई। शुक्रवार को कुछ लोग वापस जाते दिखे रह रहे हैं। ऐसे लोगों को वापस जाने की हिदायत दी जा रही है। सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता देख ऐसे लोग वापसी की राह पर हैं।