Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalबुटवल केबल कार : ठगे जा रहे भारतीय पर्यटक, लिया जा रहा...

बुटवल केबल कार : ठगे जा रहे भारतीय पर्यटक, लिया जा रहा दोगुना किराया

जानकारी के अनुसार, भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से 26 किलोमीटर की दूरी पर नेपाल के बुटवल में पर्यटकों के लिए केबल कार की शुरुआत की गई है

Krishna Gupta

महराजगंज। नेपाल के बुटवल में भारतीय पर्यटक ठगे जा रहे हैं। भारतीय पर्यटकों से केबल कार में बैठने के लिए दोगुना किराया लिया जा रहा है। जबकि नेपाली नागरिकों को कम किराया देना पड़ रहा है। भारतीय पर्यटकों ने काठमांडो भारतीय दूतावास में समस्या के बारे में जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से 26 किलोमीटर की दूरी पर नेपाल के बुटवल में पर्यटकों के लिए केबल कार की शुरुआत की गई है। इसके संचालक भारतीय पर्यटकों के साथ किराए में भेदभाव कर रहे हैं। नेपाली पर्यटकों से आने जाने का किराया नेपाली मुद्रा में 450 रुपये लिए जा रहे हैं, जबकि भारतीय पर्यटकों से नेपाली मुद्रा में 720 रुपये लिए जा रहे हैं। भारतीय मुद्रा में यह रकम 450 रुपये होती है।

उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ के राहुल सेठ का कहना है कि केबल कार से पहाड़ की ऊंचाई पर घूमने जाना काफी 450 रुपये नेपाली पर्यटकों से लिया जाता है। आने-जाने का किराया 720 रुपये भारतीय पर्यटकों से ले रहे। किराया महंगा पड़ रहा है। वहीं, ऊपर जाने के बाद न तो अच्छा रेस्टोरेंट है न ही ठहरने की उचित व्यवस्था है। खाने-पीने का सामान भी दो से तीन गुना महंगा दिया जा रहा है। केबल कार का जो किराया लिया जा रहा है, उसकी वैधता छह दिनों तक की है। लेकिन, केबल कार के संचालकों की ओर से छह दिन की वैधता वाला टिकट दिया जा रहा है, जबकि ऊपर छह दिन तक ठहरने की सुविधा नहीं है।
गोरखपुर के अनिल सिंह ने बताया कि केबल कार के संचालक किराये में भारतीय और नेपाली नागरिकों के बीच भेदभाव कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments